मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आचार्य नयन सागर महाराज ने २०२४ चातुर्मास की स्वकृति गुरु तीर्थ निर्मलायतन ननौता समाज को दी मुजफ्फरनगर। श्री १००८ शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कॉलोनी में आज प्रवचन से पूर्व पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य सुशील जैन अनिल जैन ननौता समाज एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य विभोर जैन अतुल जैन कवाल वाले , सुनील जैन पंप वाले , नितेश जैन गुलशन बैंक , नीरज जैन कवाल वाले परिवार को प्राप्त हुआ

आचार्य श्री ने अपने आज के मंगल प्रवचन में कहा कि भूल जाना आनंद की स्थिति है भूलना किसे है दूसरों की गलतियों को बेकार की बात को भूलना है , किसी के उपकार को परोपकार को कभी नहीं भूलना चाहिए मां बाप के उपकार का कर्ज हम कभी भी नहीं चुका सकते हैं आज धर्म को खतरा नास्तिक लोगों से नहीं है अपितु धर्म के ठेकेदारों से है जो धर्म को अपने अनुसार चलाना चाहते हैं हमारी आस्था देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पित हो

हम धर्म के मार्ग पर चलकर भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों का जीवन में प्रतिपादित कर अपने जीवन को सफल बनाएं इन्ही मंगल भावनाओं के साथ आप सभी को शुभाशीष आज प्रवचन के पश्चात परम पूज्य गुरुदेव आचार्य १०८ श्री नयन सागर जी महाराज को गुरुतीर्थ निर्मलायतन कमेटी ननोता ने २०२४ चातुर्मास के लिए श्रीफल चढ़ाया आचार्य श्री ने २०२४ चातुर्मास की स्वकृति ननोता जैन समाज को दी है

आज ननोता , सहारनपुर , बड़ौत , खतौली , देवबंद जैन समाज से धर्मबंधु आचार्य श्री के दर्शन करने आए , चंद्रमोहन जैन , मदन लाल जैन , सुनील जैन नावला वाले , जितेन्द्र जैन टोनी , मनोज जैन रुत्र , सतीश जैन ष्ट्र , विप्लव जैन , रोहित जैन अप्पू , सतपाल जैन , रविन्द्र जैन वहलना , पुनीत जैन , मुकेश जैन मीनू भाई , संजय जैन एलुमिनियम , विपिन जैन , अखलेश जैन , प्रेमचंद जैन , सुखमाल जैन , विकास जैन , अजय जैन दीपक जैन , सुनील जैन टिकरी , अरविंद जैन , नीरज जैन कवाल वाले , नितिन जैन , नितेश जैन , अनुज जैन , सुनील जैन पंप वाले , रूपल जैन ,अभय जैन जानसठ रोड , सजल जैन , अरुण जैन बरला वाले अनुपम जैन एवं अन्य क्षेत्रों से धर्मबंधु प्रवचन में उपस्थित रहे

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *