खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये। जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया थाना खतौली के कुशल नेतृत्व थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को लाला मुसद्दीलाल के आम के बाग में गंग नहर नहर पटरी खतौली से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गंग नहर पटरी के पास लाला मुसद्दीलाल के आम के बाग में खाली पडे खण्डहर में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर थाना खतौली पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी

मौके से ०१ अभियुक्त को शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गए। गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ पुत्र इरफान नि० मौहल्ला सराफान कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर । जिसके कब्जे से ०२ बन्दूक देशी १२ बोर, ०३ तंमचे देशी ३१५ बोर, ०७ तंमचे अधबने, १० नाल ३१५ बोर, ०७ नाल १२ बोर, ०१ खोखा कारतूल ३१५ बोर, ०१ खोखा कारतूस १२ बोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- ०१ बाँक , ०१ वैल्डिँग मशीन ,०१ ग्राईन्डर ,०१ ड्रिल मशीन , ०१ पँखा, ०३ रेती, ०२ प्लास (०१ छोटा व ०१ बडा), ०१ हथौडा, ०२ हथौडी , ०२ कती छोटी बडी ,०२ सिन्डासी, ०३ छेनी छोटी बडी ,०४ पेंचकस छोटे बडे, ०१ लोहा काटने की आरी, ०८ लोहा काटने के ब्लेड, ०४ कील बताशे वाली , ०४ सुम्बी, ०७ ठिये छोटे बडे, ०७ बर्मे छोटे बडे, ०१ पाईप रिन्ट छोटा

०५ रेगमाल, ५० वेल्डिँग राड, ०१ प्लास्टिक के डिब्बे मे वारल , रिपिट आदि , ०१ इन्च टेप, ०१ खाली पेँनट का डिब्बा,०१ पैँट का भरा हुआ डिब्बा, कोयले ,०२ बोरी टाट की बरामद किये। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण मैंने इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री लगायी है क्योंकि यह काफी सूनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता नही है। मेरे द्वारा इस फैक्ट्री में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है

जनपद के विभिन्न स्थानों पर अवैध शस्त्रों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० उमेश रोरिया, उ.नि. राहुल कुमार, जोगेंद्रपाल सिंह, है.कां. विपिन कुमार, कां. निरोत्तम, राहुल नागर, अली, परमजीत थाना खतौली शामिल रहै। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *