मोरना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अतिक्रमण के कारण भोकरहेड़ी के अनेक तालाब समाप्त हो गये हैं।तो कुछ लगातार संकुचित हो रहे हैं।जिससे आबादी का पानी एक समस्या बन गया है। एक बड़े तालाब के चोक होने व ऑवर फ्लो हो जाने के कारण अब तालाब का पानी खेतों में फैल गया है।

जिससे किसानों की फसलें गन्दे पानी मे डूब कर नष्ट हो रही हैं। पीड़ित किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। नगर पंचायत भोकरहेड़ी के उत्तर में मोरना मार्ग पर स्थित ठोकर वाले तालाब का पानी आस पास के खेतों में भर गया है। सोमवार को पीड़ित किसान मौ.सरफराज, आमिर,मनोज शर्मा ,बाबू इदरीसी ,देवेंद्र कुमार,अनंगपाल एजाज, आदित्यवीर आदि ने बताया कि खेतों के पास स्थित तालाब पूर्ण रूप से कीचड़ से भर गया है।

जिस कारण अब तालाब का पानी उनके खेतों में भर गया है। तालाब का गंदा पानी उनकी फसलों को नष्ट कर रहा है। उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान देवेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ी लागत लगाकर गन्ने की फसल को उगाया था।तालाब के पानी मे डूबकर फसल बर्बाद हो गयी है। तहसील जानसठ पर अनेकों बार वह शिकायत कर चुके हैं।कृषि कार्ड के माध्यम से लिया गया कर्ज वह कैसे अदा पर पायेंगे यह बड़ी चिंता बन गयी है।

पीड़ित किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि दूसरे गांव के तालाब में जाने वाले पानी को बंद कर दिया गया है। एसडीएम जानसठ से बात कर किसानों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *