मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  जनपद में ईद उल फितर की नमाज के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही मुस्लिमों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर ईदगाह शामली रोड पर गुरूवार को सवेरे ६.४५ बजे ईद उल फितर की नमाज अदा कराई जायेगी। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा ईदगाह या मस्जिदों से बाहर सड़क पर नामज पढ़ने की पाबंदी को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इसके लिए तमाम जिम्मेदारों को संदेश पहुंचा दिया गया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा नमाज के दौरान मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात कराई जायेगी।

बुधवार को चांद रात के साथ ही बरकतों और रहमतों वाला माहे रमजान विदा ले रहा है। इसके साथ ही मुस्लिम इलाकों में ईद की खुशियां और तैयारी नजर आ रही हैं। इन तैयारियों के बीच ईद उल फितर की नमाज के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। ईदगाह शहर के अराकीन शहर काजी तनवीर आलम ने ईदगाह के साथ ही शहर की प्रमुख आठ मस्जिदों में नमाज ए औकात ईद उल फितर यनमाज का समय घोषित कर दिया है।

इसके अनुसार ईदगाह शामली रोड पर सवेरे ६.४५ बजे नमाज अदा कराई जायेगी। मस्जिद फक्करशाह खालापार, मजिस्द हौज वाली खालापार लोहिया बाजार, मजिस्द पीर वाली मल्हुपुरा, मस्जिद लियाकत पुरा चोडी गली लद्दावाला और मस्जिद हौज वाली सरवट गेट आबकारी रोड में सवेरे ७.०० बजे तथा मस्जिद नुमाइश कैम्प मेरठ और मस्जिद मुहम्मदी पुजाये वाली रहमतनगर में गुरूवार की सुबह ७.१५ बजे नमाज अदा होगी।

इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ति जुल्फिकार अली ने बताया कि इनके अलावा जनपद में बस्तियों की मस्जिदों में भी ईद उल फितर की नमाज अदा होगी। उन्होंने सभी मुस्लिमों से अपील की है कि ईद के दिन सड़कों पर नमाज अदा करने से परहेज करें। यदि नमाजियों की संख्या ज्यादा है तो मस्जिद के जिम्मेदार आपसी सलाह से दो बार में नमाज अदा कराने की व्यवस्था करें। ऐसी मस्जिदों में पहली नमाज का वक्त फजर के बाद सबसे अव्वल वक्त में रखा जा सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें