मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सिद्ध पीठ प्राचीन देवी मंदिर में चतुर्दशी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। शामली रोड कली नदी के घाट पर स्थित प्राचीनतम सिद्ध पीठ देवी मंदिर पर नवरात्रों के उपरांत चतुर्दशी के मौके पर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ा।

सवेरे से ही भक्त जनों की भारी भीड़ मां शाकंभरी एवं मां बाला सुंदरी की संयुक्त पीठ के सम्मुख नतमस्तक होती रही मंदिर समिति के मुख्य सेवक सिद्ध पीठ वाले पंडित संजय कुमार गुरु जी ने बताया कि सिद्ध पीठ पर वर्ष भर में १२ महीने श्रद्धालुओं के आने-जाने का क्रम लगा रहता है

प्रत्येक महीने की अष्टमी, नवमी एवं चतुर्दशी के अलावा वर्ष भर के दोनों नवरात्रों में यहां पर पूजा अनुष्ठान का विशेष कार्य बराबर जारी रहता है शहर के ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए माता के दर्शन हेतु आते रहते हैं

इस वर्ष भी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से पंडित महेश कुमार, पंडित संजय कुमार गुरुजी एवं शैंकी मिश्रा आदि ने पूरे वर्ष की भांति चतुर्दशी पर भी पूजन एवं व्यवस्था बनाने का कार्य किया नवरात्रों के उपरांत चतुर्दशी का विशेष महत्व होता है। अतः श्रद्धालु स्त्री पुरुष एवं बच्चे सभी हलवा पूरी छात्र नारियल के साथ माता के श्रृंगार का सामान लेकर सिद्ध पीठ पर अपनी अपनी मन्नतें मांगने के लिए पहुंचे भक्तों को चमत्कारिक भभूत का भी वितरण किया गया।

भभूत का असर माता की कृपा से तुरंत परिणाम दिलाता है। मंदिर समिति ने भवन पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं का हृदय से स्वागत कर व्यवस्था में अपना सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर पंडित सोनू शांडिल्य, बॉबी शर्मा, शिव कुमार पांचाल जी बैंक वाले आदि का भी उल्लेखनीय सहयोग व योगदान मिला। देर शाम तक मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के आगमन का ताता लगा रहा।

 

18 वीं महामाई माता जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकली
मुजफ्फरनगर। जनपद में खटीक समाज द्वारा १८ वी महामाई माता जी यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही जो महामाई माता मंदिर नंबर दो चुंगी से शुरू होकर शिव चोक,हनुमान चौक ,मिमलाना रॉड,राम लीला टिल्ला होते हुए वापस महामाई माता मंदिर पर समाप्त होगी यात्रा सुंदर झाकिया ,डी.जे के साथ निकल रही है

शोभायात्रा का मुजफ्फरनगर के अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी सभी श्रद्धालु श्रद्धा के साथ झांकियां के दर्शन कर रहे थे एवं नतमस्तक भी हो रहे थे

सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए थे खटीक समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा की भव्यता कि पूरे मुजफ्फरनगर में प्रशंसा हो रही है इस शोभायात्रा में भाई सुधीर खटीक सहित समाज के कई दिग्गज मौजूद रहे एवं शोभायात्रा की व्यवस्था बनाने के लिए बड़ी संख्या में कार्य करता भी नजर आ रहे थे कुल मिलाकर खटीक समाज द्वारा निकाली गई यह शोभायात्रा ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *