खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे शातिर अपराधियो/वारण्टी/वाछित के धरपकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी खतौली एंव प्रभारी निरीक्षक खतौली उमेश रोरिया के नेतृत्व मे थाना खतौली पुलिस द्वारा इरशाद पुत्र तौसीफ निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ उम्र ४७ वर्ष को मुखविर खास की सूचना पर चीतल कट से मेरठ की तरफ करीब १०० कदम दूरी पर हाईवे से गिरफ्तार किया गया
अभि० उपरोक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । वादी कृष्ण गोपाल पुत्र रतनमणि नि० आर्यपुरी भूड थाना खतौली मु०नगर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर वादी के साथ बस मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ सुघा कर उसके पास से वादी का बैग, पासबुक , एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,मोबाइल तथा मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से रुपये चोरी कर लिये थे
जिसके सम्बन्ध मे थाना खतौली पर मामला पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० विक्रान्त कर्दम को सुपुर्द की गयी थी विवेचना के क्रम मे थाना पुलिस द्वारा अभि० इरशाद पुत्र तौसीफ निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ गिरफ्तार किया गया
जिसके कब्जे से एक अदद पासबुक ,एक अदद आधार कार्ड ,एक अदद पेन कार्ड व एक लाख पिच्छत्तर हजार रुपये (१,७५,०००) रुपये बरामद हुए । अभि० इरशाद के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० विक्रान्त कर्दम, का० निरोत्तम सिंह, अलीम, तरूण कुमार शामिल रहे।