चरथावल।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एफ.एस.टी टीम तथा थाना चरथावल पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, दौराने पुलिस चैकिंग १,५०,०००/- रुपये किये गये जब्त। लोकसभा चुनाव- २०२४ को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव तथा प्रभारी निरीक्षक श्री जसवीर सिंह थाना चरथावल के कुशल नेतृत्व में एफ.एस.टी. टीम तथा थाना चरथावल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चौकिंग बिरालसी चौकी के पास से ०१ स्फ्विट गाड़ी नंबर यूके ०७ बीएफ ६००१ से १,५०,०००/- रूपये जब्त किये गये।

उपरोक्त धनराशि की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एफ.एस.टी. टीम तथा थाना चरथावल पुलिस द्वारा चौकीक्षेत्र बिरालसी के पास वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी।

चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी नंबर यूके ०७ बीएफ ६००१ को चौकिंग हेतु रोका गया तथा सघन तलाशी ली गयी तो गाड़ी से १,५०,०००/- रुपये मिले। गाड़ी मे सवार व्यक्ति जतिन चौधरी पुत्र सुमनपाल निवासी श्री कृष्णा मन्दिर तिलवारी पट्टी जनपद बागपत से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि के स्रोत से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका।

एफ.एस.टी. टीम व थाना चरथावल पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी करने वाली टीम में सुरेन्द्र सिंह (स्टैटिक मजिस्ट्रेट), उ०नि० राजू सिंह, का० राहुल कुमार, दिलीप कुमार, राहुल कुमार शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें