चरथावल।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ग्राम दधेडु पुलिस चौकी पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे चौकिंग अभियान के दौरान एफएसटी टीम व चरथावल पुलिस की संयुक्त टीम ने स्कॉर्पियो गाड़ी से 49 पेटी अवैध देशी शराब एवं 151970 की नगदी बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दधेडु पुलिस चौकी पर सीओ सदर राजू कुमार साव के निर्देशन में चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में दधेडु चौकी प्रभारी ओंकारनाथ पांडे, हेड कांस्टेबल अजय कुमार,एसफसटी टीम के मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार,एफएसटी टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार शर्मा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान चरथावल की ओर से आई एक स्कॉर्पियो कार से उक्त टीम ने 49 पेटी अवैध देशी शराब एवं 151970 लाख की नगदी बरामद की है।पुलिस द्वारा कार चालक धीरेंद्र पाल सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम कालन्दी थाना सरधना जनपद मेरठ से बरामद नगदी एवं देशी शराब पेटी के संबंध में चालक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया कोई अभिलेख प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया तथा वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें