मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा २४ घण्टे में चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, ०२ शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे व निशादेही से चोरी का सामान व अवैध शस्त्र बरामद किया।
जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिह महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह तथा थानाधय्क्ष अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा थाना रतनपुरी पर पंजीकृत चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस चेकिंग बड़सू श्मशान घाट के पास से ०२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे व निशांदेही से अवैध शस्त्र व चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ०८ जनवरी को वादी असद मलिक द्वारा थाना रतनपुरी पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी फैक्ट्री से सामान चोरी किये जाने की घटना कारित की गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु पलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण नीशू पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम बडसू थाना रतनपुरी, कुरबान पुत्र हारून निवासी ग्राम मौहम्मदपुर माफी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे दिन मे फैक्ट्री व मकान आदि की रेकी करते हैं तथा रात में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं तथा चोरी किये गये सामान को कबाड़ में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।
जिसके कब्जे से १ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०१ नाजायज चाकू, ०३ स्क्रैप बैट्रा, ०१ गैस सिलेण्डर, ०१ बैल्डिंग मशीन, ०३ लोहे के बाट (२० किग्रा), ०१ लोहे का बाट (१० किग्रा), ०१ एलसीडी टीवी, ०१ इन्वर्टर बैट्रा बरामद किया। अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंव०उ०नि० वालिस्टर त्यागी, उ०नि० संजय कुमार, का. रोबिन कुमार, फजुल रहमान, गगन कुमार थाना रतनपुरी शामिल रहे।