सिसौलीमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डीएवी इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली में ग्रीष्म कालीन अवकाश से पूर्व आज विद्यालय की पत्रिका नई किरण के प्रथम संस्करण का अनावरण व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौधरी गौरव सिंह टिकैत व विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष प्रबंध समिति श्री स्नान सिंह एवं किसान चिंतक कमल मित्तल द्वारा पत्रिका का अनावरण किया गया।

विद्यालय पत्रिका के मुख्य संपादक श्री मुकेश कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा पत्रिका के विषय में परिचय कराया गया ,जिसमें उन्होंने नई किरण के विभिन्न चरणों से गुजरने से लेकर प्रबंधक ,प्रधानाचार्य व शिक्षकों के सहयोग के बारे में बताया। कार्यक्रम के मध्य में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा २०२४ में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान व जिला स्तर पर वासु कश्यप द्वारा आठवां स्थान प्राप्त करने पर, राष्ट्रीय स्तरीय पर एथलीट प्रतियोगिता हाई जंप में छात्र जितेंद्र द्वारा प्रतिभाग किए जाने पर छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधक राकेश कुमार द्वारा नई किरण के अनावरण व लोकार्पण पर सभी का आभार प्रकट किया गया ।

प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री स्नान सिंह द्वारा विद्यालय स्थापना दिवस १४ मई १९५४ से लेकर श्नई किरण के प्रकाशन तक के समय का स्मरण कराया। प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रधानाध्यापक अतिथि गणों का हार्दिक अभिनंदन किया गया। भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत ने इस अवसर पर कहा कि सिसौली का डीएवी इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है।

किसान चिंतक कमल मित्तल ने कहा कि डी ए वी इंटर कॉलेज सिसौली ने पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। सरकारी विद्यालयों की स्थिति को देखते हुए डी ए वी इंटर कॉलेज सिसौली को प्रदेश में प्रथम स्थान पर रक्खा जाना चाहिए ।सिसौली के डी ए वी इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में जनपद ही नहीं प्रदेश के अच्छे-अच्छे प्राइवेट विद्यालयों का मुकाबला कर रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *