मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)शीत लहर से जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने अपर जिलाधिकारी (विध्रा) गजेंद्र कुमार और एसडीएम सदर परमानन्द झा के साथ जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन स्थित रैनबसेरों का देर रात तक निरीक्षण कर जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे।

इसी क्रम में आज दिनांक ३० दिसम्बर २०२३ को प्रातः अपरजिलाधिकारी (विध्रा) गजेंद्र कुमार ने अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ नगर पंचायत मीरापुर, जानसठ एवं खतौली द्वारा संचालित रैनबसेरों की सुविधाओं की समीक्षा की। शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी एवं अपरजिलाधिकारी (विध्रा) ने निरीक्षण कर निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप रैन बसेरे में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में निवास कर रहे व्यक्तियो से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए मानकानुसार अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन द्वारा निरंतर निरीक्षण कर शीतलहर से निपटने और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए पर्याप्त तैयारी करते हुए समस्त नगर निकायों में रैनबसेरों का संचालन करते हुए सम्बंधित अधिकारीयों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि रैनबसेरे लोगों को शीतलहर से राहत प्रदान करने के लिए कम्बल , अलाव सहित सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हों।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *