मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सोशल मीडिया पर वायरल नाबलिग किशोरी से छेड़छाड़ की वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेकर थाना सिविल लाईन पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अभियुक्त को २४ घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल तथा प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त टीम द्वारा नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी अभियुक्त को रूड़की चुंगी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक मोटरसाईकिल सवार युवक द्वारा सडक पर जा रही नाबालिग किशोरी से छेडछाड का वीडियो प्रसारित हो रहा था।
#Muzaffarnagar सिविल लाइन इलाके की जाट कालोनी में दिन दहाड़े नाबालिग लड़की के साथ अश्लीलता करने के आरोपी की सीसी कैमरे की फुटेज़ से पुलिस ने पहचान के बाद मनचले सलमान पुत्र गुलज़ार निवासी दक्षिणी खालापार मुज़फ्फरनगर को अरेस्ट कर लिया है। pic.twitter.com/8sZ2TLru24
— News & Features Network (@newsnetmzn) June 8, 2024
थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा उक्त वीडियो पर संज्ञान लिया गया तथा वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पर मु०अ०सं०- १६७/२४ धारा ३५४क भादवि व ७/८ पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में महिलाओंध्बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों को गंभीरता से लिया जाता है तथा प्राथमिकता के आधार अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाता है।
महोदय द्वारा उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गयी । पुलिस टीम को सूचना मिली की आरोपी अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में रूड़की चुंगी पर है सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा अभियुक्त की घेराबन्दी की गयी
पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे आवश्यक बल प्रयोग कर रूडकी चुंगी से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी से सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त सलमान पुत्र गुलजार निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सुभाष अत्री एसओजी प्रभारी (मय टीम), व०उ०नि० कर्मवीर सिंह, उ.नि. शैलेंद्र गौड, है. कां. बालकिशन, सोवेंद्र कुमार, का. विकास कुमार थाना सिविल लाईन मौजूद रहे।
