खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)धर्मनगरी खतौली के बड़ा बाजार स्थित सर्राफान जैन मंदिर में जैन समाज खतौली की महिलाओं की सभा आयोजित की गई। सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया सभा संयोजन विभा जैन ने किया। कार्यक्रम संचालन डॉ ज्योति जैन ने किया। सभा शुभारंभ णमोकार महामंत्र के पाठ तथा मंगलाचरण से हुआ।

जानकारी देते हुए डॉक्टर ज्योति जैन ने बताया बडा बाजार स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर का नवनिर्माण होने के बाद जिनालय का वेदी प्रतिष्ठा जिनबिम्ब स्थापना तथा कलशारोहण का मनोहारी कार्यक्रम २३ जनवरी से २५ जनवरी तक मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा । इस कार्यक्रम में मुनि श्री १०८ अनुपम सागर तथा समत्व सागर महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त होगा।

मांगलिक क्रियाएं अशोक भैय्या जी टीकमगढ़ सम्पन्न करायेगें। संगीत की स्वर लहरी लहरिया राकेश भगवा प्रस्तुत करेंगे। तीन दिन तक धार्मिक अनुष्ठान स्वाध्याय मंगल,प्रवचन तथा भजन संध्या का हम सबको लाभ प्राप्त होगा। प्रातः काल तथा रात्रि में कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम को लेकर जैन समाज में भारी उत्साह है। शांतिनाथ मंदिर कार्यकारिणी कार्यक्रम को मूर्त रूप दे रही है।

उत्सव के प्रारंभ में २३ जनवरी को प्रातः ८ः३० बजे बडा बाजार मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह नसिया जी मंदिर से जल लेकर वापस मंदिर आएगी। स्थल शुद्धि के साथ कार्यक्रम संपन्न होंगे। २५ तारीख को समारोह समापन होगा। लाला महेश चंद जैन ट्रस्ट द्वारा कार्य व्यवस्था में सहयोग दिया जा रहा है। उक्त सभी कार्य स्व. स्नेह जैन की शुभ प्रेरणा से किये जा रहे

सभी ने व्यवस्था सहयोग का शुभ संकल्प लिया। आज की सभा में पिंकी अनीता नीलम मधु रितु मुस्कान मीनू अंजू नंगली ममता मीनाक्षी सुनीता बबीता पिंकी विभा सुधा प्रीति दादरी उर्मिला उमा स्नेह संगीता मंजू सविता उर्वशी दीपा सर्वेश मोनिका उर्वशी दीपाली अलका वर्षा मनीषा प्रज्ञा बीना सरोज सोनी सहित समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *