मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा चुनाव-२०२४ को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र शाहपुर स्थित वल्नेरबल पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर तैयारियो की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश, बल्नेरबल मतदाताओं से वार्ता कर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु किया गया प्रेरित।

जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव-२०२४ को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थानाक्षेत्र शाहपुर स्थित वल्नेरबल बूथों (शहीद जयपाल सिंह उच्च प्राथमिक विधालय गोयला, शाहपुर व ग्राम कसेरवा स्थित पोलिंग बूथ) का निरीक्षण किया गया।

महोदय द्वारा सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान हेतु मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने, मतदान केन्द्र के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, बिजली व पानी की उचित व्यवस्था, मतदान केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्र एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने तथा मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने तथा दिव्यांगो हेतु रैंप बनाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत महोदय द्वारा मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ प्रकाश एवं पेयजल, शौचालयों, स्नानागार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही द्वारा ग्राम पंचायत भवन गोयला, शाहपुर में सभ्रान्त व्यक्त्यिं व ब्लनरेवल मतदाताओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित सभी लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए

आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने, शांति पूर्ण तरीके से मतदान करने, अपने प्रत्याशी को जिताने के उद्देश्य से किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा न बनने, अफवाहों पर ध्यान न देने, जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर सहित पुलिस- प्रशासनिक अधिकारीध् कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें