मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला बार संघ के तत्वाधान मे फैंथम हॉल मे रक्तदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला एवं सिविल बार संघ से जुडे अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया तथा चिकित्सा परामर्श लिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे जिला बार संघ,मुजफ्फरनगर की और से रक्तदान एवं स्वास्थय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड. एवं जिला बार संघ महासचिव सुरेन्द्र कुमार मलिक एड. ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
अलकनन्दा ब्लड बैंक ए टू जैड चौक की टीम मे शामिल चिकित्सकों मे मुख्य रूप से डा.आलोक कुमार, डा.विपुल कुमार, मनोज कुमार, राजा चौधरी, विनित बालियान, साहिल मलिक, सुमित कुमार, साहिब त्यागी आदि के अलावा जिला सिविल बार संघ अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह मलिक, सिविल बार संघ महासचिव, वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामचरण पंवार, नसीर हैदर काजमी पूर्व अध्यक्षव बार संघ, प्रेमदत्त त्यागी, आशुतोष राठौर, कलीम त्यागी,राजीव गोस्वामी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
