जानसठ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ कसबे में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्राचीन रामलीला समिति मोहल्ला मिश्रान की झंडा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से धूमधाम के साथ निकाली गई  इसका समापन रामलीला के दशहरा मैदान पर झंडी बांधकर किया गया।  प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रान की १२४ वी झंडा यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ देवी मंदिर से आरंभ की गई

जिसमें पंडित लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ने पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ कराया। 

प्राचीन रामलीला के अध्यक्ष निशांत कांबोज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष  झंडा यात्रा का आयोजन किया जाता है ।  यात्रा देवी मंदिर से शुरू होकर प्राचीन रामलीला भवन में झंडी बांधने के पश्चात दशहरा मेला मैदान पर समापन की जाती है निर्देशक राम अवतार दीक्षित ने बताया कि स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन २६ सितंबर से आरंभ होगा।  महन्त रतन सिंह राजपूत ने बताया कि प्राचीन रामलीला लगातार १२४ वर्षों से होती आ रही है झंडा यात्रा के दिन से रामलीला मंचन का सवा महीना रह जाता है।

 यात्रा के दौरान मुख्य रूप से रामलीला कमेटी के संरक्षक वेद प्रकाश सैनी एडवोकेट, महासचिव उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष सनी कुमार गुर्जर, अमरजीत सैनी, अमित शर्मा, प्रदीप राणा, शालू वालिया, कलाकार प्रमुख बलराज सैनी, राजीव शर्मा, उदित कंबोज, राजकुमार सैनी, दीपक शर्मा, आशीष भारद्वाज, विशाल विकास विमल शर्मा, कैलाश सैनी, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *