मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए महादुल बनात एजुकेशन सोसाइटी ने आज शनिवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के मिमलाना रोड स्थित सेकुल इस्लाम कॉलोनी में निःशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।
महादुल बनात एजुकेशन सोसाइटी ने अत्याधिक ठंड व शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए मिमलाना रोड स्थित सेकुल इस्लाम कॉलोनी में २०० लोगो को कंबलों का वितरण किया जिसे पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए।
इस संबंधी जानकारी देते हुए महादुल बनात एजुकेशन सोसाइटी के सचिव मौलाना अकरम नदवी ने बताया कि हमारी सोसाइटी पिछले कई साल से जिले में बेसहारा लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में महादुल बनात एजुकेशन सोसाइटी द्वारा २०० कंबल जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क वितरित किए गए हैं। उन्होने कहा कि हमारा मकसद है कि इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों की पहुंचकर उनकी जरूरतों को पूरी की जाए और असहायों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है।
मानव सेवा से बढ़कर कोई और काम नहीं है। कम्बल पाकर जरूरत मन्दो के चेहरे खुशी से खिले महादुल बनात एजुकेशन सोसाइटी ने निःशुल्क २०० कंबल लोगो को वितरित किए जिसे गरीब असहाय लोगो के चेहरे खुशी से खिल गए, लोगो ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में आप सब लोग बहुत ही नेक कार्य कर रहे है उन्होने सोसाइटी को धन्यवाद कहा।