मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) /शामली। शहर के एमएसके रोड पर उसे वक्त अफरा तफरी मच गई। जब मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही एक रोडवेज अनुबंधित बस अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते ड्राइवर की खिड़की अचानक खुल गई और वह खिड़की से नीचे सड़क पर गिर गया। जहां सड़क पर गिरते ही ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।

इस दौरान बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। वही मौके से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की सूचना भी मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा दे दी गई है।

थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के क्षेत्र के एमएसके रोड पर रविवार की सुबह मुजफ्फरनगर से सवारियां लेकर शामली जा रही एक अनुबंधित रोडवेज बस सड़क पर चलते हुए अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते अचानक ड्राइवर सीट की खिड़की खुल गई और ड्राइवर भी अपना संतुलन खोकर बस से नीचे सिर के बल सड़क पर आ गिरा।

जहाँ अत्यधिक तेजी से सड़क में बस चालक का सिर लगने के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर ड्राइवर को गिरा देख राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक बस चालक ४० वर्षीय लोकेश कुमार जिला मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर के गांव बामनहेड़ी का रहने वाला था और मुजफ्फरनगर रोडवेज डिपो से अनुबंधित रोडवेज बस चलता था। बस के परिचालक ने बताया कि उनकी बस मुजफ्फरनगर से सुबह ५ः४० बजे चली थी, जिसमें मात्र तीन सवारियां थी। अचानक बस अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण हादसा हुआ है। वही बस चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

शामली के आदर्श मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह मुजफ्फरनगर डिपो की अनुबंधित बस मुजफ्फरनगर से शामली आ रही थी। जब बस करीब साढ़े ७ बजे शामली में आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में कुड़ाना मोड़ के निकट पहुंचा तो बस अचानक असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।

इस दौरान खिड़की खुल गई और चालक लोकेश कुमार बस से नीचे डिवाइडर पर गिर गया। सिर में गहरी चोट लगने से चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई, जिसके बाद रोते बिलखते परिजन शामली पहुंचे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *