मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत डीएवी इन्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का किया गया आयोज। स्कूली छात्रों को जागरुक करते हुए यातायात नियमों के पालन की दिलाई गयी शपथ।

जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से दिनांक १५ जनवरी से १४ फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है ।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा सम्बंधी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा कार्यशाला के दौरान अधिकारीगण द्वारा स्कूली छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

सभी छात्रों से जीवन में अनुशासन बनाए रखने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। तत्पश्चात सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गयी। इस दौरान यातायात उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह मय टीम, परिवहन अधिकारीगण, डीएवी इन्टर कॉलेज के अध्यापकगण/स्टॉफ एवं छात्र उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *