मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण किया । जहां ०३ हत्याभियुक्त गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से आलाकत्ल बल्लभ व डण्डा बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी श्री महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०३ हत्याभियुक्तगण को बामनहेड़ी रेलवे लाईन के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल बल्लभ व डण्डा बरामद किया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। दिनांक १५ जनवरी को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम बामनहेड़ी में अभियुक्तगण द्वारा जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डण्डों व बल्लभ से मारपीट व हमला कर सत्यवीर पुत्र विशन सिंह निवासी ग्राम बानमहेड़ी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर की हत्या करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मामला पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी।
गठित टीम द्वारा ०३ हत्याभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सोनू पुत्र जगदीश, सौरभ पुत्र वीर सिंह, गीत पत्नी वीर सिंह निवासी बामनहेड़ी थाना कोतवाली नगर है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० महावीर सिंह चौहान, उ०नि० जितेन्द्र सिंह, है०का० नवीन तेवतिया, का० राजवीर सिंह, म०है०का० रक्षा सचान, दुर्गेश शर्मा थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।