मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा ०४ नफर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर/मोबाईल लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से ०४ अदद चोरी की मोटर साईकिल, एक ई-रिक्शा, ०२ अदद मोबाईल व २२०००/- रूपये नगद बरामद किये। अभियुक्तगण रेकी करने के बाद करते थे मोटरसाइकिल चोरी, चोरी की गयी मोटरसाइकिल से देते थे मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम।

जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकअभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षकध्क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन श्री ओमप्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा महावीर चौक पर चौकिंग के दौरान ०४ शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है

जिनके कब्जे से दिल्ली, शामली व जनपद मुजफ्फरनगर से चोरी की गयी ०४ मोटर साईकिल, ०१ ई-रिक्शा, ०२ अदद मोबाईल फोन एवं २२०००/- रूपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण अनस पुत्र नूरदीन निवासी मौलाना आजाद कालौनी निकट दर्गा मस्जिद बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉडर जनपद कमिश्नरेट गाजियाबाद, सुऐब पुत्र शामीन निवासी मौलाना आजाद कालौनी निकट दर्गा मस्जिद बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉडर जनपद कमिश्नरेट गाजियाबाद मूल निवासी गांव उमरपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर, समीर पुत्र फखरूद्दीन उर्फ फक्कू निवासी मौलाना आजाद कालौनी निकट दर्गा मस्जिद बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉडर जनपद कमिश्नरेट गाजियाबाद, अरशद पुत्र पप्पन निवासी उत्तराचल बिहार कालौनी निकट आयशा मस्जिद बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉडर जनपद कमिश्नरेट गाजियाबाद। फरार अभियुक्त फखरूद्दीन उर्फ फक्कू पुत्र बाबू निवासी मौलाना आजाद कालौनी निकट दर्गा मस्जिद बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉडर जनपद कमिश्नरेट गाजियाबाद।

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग मोटरसाइकिल चोरी करने से पहले सडकों तथा कालोनियों मे घूमकर रेकी करते है तथा उचित समय देखकर दिन या रात मे मोटरसाइकिल का लॉक झटका मारकर तोड देते है तथा चोरी कर लेते है। चोरी की गयी मोटरसाईकिलों से हम गाजियाबाद व दिल्ली बार्डर के आसपास मोबाईल लूट की घटना करते है 

लुटे हुए मोबाईल को लोनी, गाजियाबाद में ले जाकर फखरूद्दीन उर्फ फक्कू पुत्र बाबू उपरोक्त को बेच देते है। फकरूद्दीन उर्फ फक्कू लूट/चोरी के इन मोबाईल के लॉक तोडकर तथा आईएमईआई नम्बर बदल कर बिक्री करता है। जिसके कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल प्लेटिना फर्जी नम्बर प्लेट लगी (चोरी की हुई), ०१ मोटरसाइकिल एचएफ डीलैक्स फर्जी नम्बर प्लेट लगी (चोरी की हुई), ०१ मोटरसाइकिल सुपर स्पलैण्डर (चोरी की हुई), ०१ मोटरसाइकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट (चोरी की हुई), ०२ मोबाइल फोन, २२०००/- रूपये नगद बरामद किये।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उ.नि. विनोद कुमार, कुलदीप चौधरी, है. कां. आदित्य, लोकेश, शोविन्द्र, का. अंकित कुमार, ब्रहमदेव थाना सिविल लाइन मौजूद रहे। गिरफ्तार अभियुक्त के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है साथ ही फरार अभियुक्त फखरूद्दीन उर्फ फक्कू उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *