मोरना स्थित गंगा पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला में स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रमोद चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान के आधारभूत मूल्य दर्शन में भारत को प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता, व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ावा दिया गया है। वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है।
प्रत्येक नागरिक के दिल में संविधान के प्रति भाव पैदा हो इसलिए स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उत्सव पर देश के सभी राज्यों में विभिन्न सेलिब्रिटीज, कलाकारों, विद्वानों, सामाजिक संस्थाओं द्वारा हर दिल में संविधान अभियान चलाया जा रहा है। बलिया से आए धनंजय राय ने कहा कि हर भारतवासी का मौलिक कर्त्तव्य है कि देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना, आह्वान किये जाने पर राष्ट्र की सेवा करना, भारत के लोगों में समरसता और समान भाव का निर्माण करना जो धर्म, भाषा क्षेत्रीय वर्ग आधारित सभी प्रकार के भेदभाव से परे हो।
प्रमोद चौधरी द्वारा सभी उपस्थित नागरिकों को संविधान की उद्देशिका भेंट की गई तथा संविधान की शपथ दिलाई गई। कार्यशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों का गायन भी हुआ। कार्यशाला में मुरादाबाद से आए शरीफ हुसैन एवं अमर सिंह सैनी, महोबा से मनोज कुमार, बिजनौर से ऋतु सिंह व गौरव चौधरी, बाराबंकी से रत्नेश कुमार, वाराणसी से मिथिलेश दुबे ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के समापन पर बिजेंद्र उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूनम चौहान, निरंजना, मीनाक्षी, सुशील कुमार, अंकुर शर्मा, राजकुमारी आदि उपस्थित रहे।
