मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गृह क्लेश के चलते एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों को फांसी पर लटकाने के साथ खुद को भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खांजापुर मे मकान बना कर रह रहे अंकुश किसी फैक्ट्री मे काम करता है। बताया जाता है कि बीते दिन अंकुश अपनी डयूटी पर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नि करीब 35 वर्षीय रूकमणी तथा दो बेटियां 7 वर्षीय नायरा व 3 वर्षीय पीहू मौजूद थी। चर्चा रही कि बीती रात अंकुश अपनी डयूटी समाप्त कर अपने घर पहुंचा। जहां पहुंच कर उसने घर के दरवाजे खुलवाने चाहे।
परन्तु घर का दरवाजा ना खुलने पर वह वापिस लौट गया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते आज सुबह जब घर का दरवाजा तोडा गया तो घर के जाल मे विवाहिता रूकमणी एवं उसकी दोनो बेटियों का शव फांसी के फन्दे पर लटका हुआ था।
इस हादसे पर पडौसियों सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी व्योम बिन्दल, शहर कोतवाल अक्षय शर्मा तथा फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिंजवा दिया तथा मृतका के पति को पूछताछ के लिए थाने भिजवा दिया।
पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। महिला तथा उसकी दो मासूम बच्चियों की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।