मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा ०२ अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार।वाहन चोरी की ०३ घटनाओं का सफल अनावरण। कब्जे व निशादेही से चोरी की ०३ बलेनो कार व कार चोरी करने के उपकरण बरामद।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक नई मण्डी श्री बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ०२ अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए चोरी की ०३ घटनाओं का सफल अनावरण किया गया ।

अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी की गई ०३ बलेनो कार को बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ०८/०९ की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस की सिसौना रोड रजवाहा पुलिया के पास खेत में बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०२ बदमाशों को घायल/गिरफ्तार किया गया 

तीसरे बदमाश को पुलिस द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ काम्बिग से गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया कि कुछ समय पूर्व उसने अपने साथियो के साथ मिलकर थानाक्षेत्र नई मण्डी से ०१ बलेनो कार तथा अन्य स्थानो से भी कार चोरी की थी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पूछताछ के आधार पर अभियुक्त विशाल व आकाश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण की निशादेही से ०३ बलेनो कार तथा गाडी चोरी करने के उपकरण को बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण विशाल पुत्र अशोक निवासी ग्राम सदल्लापुर पोस्ट बैदपुरा थाना इकोटेक-३ जनपद गौतमबुद्धनगर, आकाश ठाकुर पुत्र ठाकुर सिंह निवासी म०नं० ४७ मोहन नगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद। जिनके कब्जे से ०१ बलेनो कार रंग ग, ०१ बलेनो कार रंग ग्रे, ०१ बलेनो कार रंग सफेद बिना नम्बर।(थाना पिलखवा हापुड से चोरी की गई), कार चोरी करने के उपकरण। गिरफ्तार अभियुक्तगण अलग अलग क्षेत्रों में घुमकर रैकी कर गाडियों के आसपास के सभी रास्तों को देख लेते थे

उसके बाद जाकर एलन की व स्कैनर डिवाईस की सहायता से गाडी का लॉक तोडकर गाडियों को चोरी कर लेते थे तथा गाडी चोरी करने के उपरान्त अभियुक्तगण उन्हे बेचकर अवैध लाभ अर्जिक करते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० बबलू सिहं वर्मा, नरेन्द्र सिहं, उ०नि० सतवीर सिंह, विनीत मलिक, है०का० सुमित त्यागी, इरफान अली, रजनीश शर्मा, अमित कुमार, का० रोहित कुमार, कुलदीप कुमार, देवेद्र सैनी, हिमांशु मलिक, कैलाश कुमार थाना नई मण्डी शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह महोदय द्वारा वाहन चोर गिरोह की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को १५ हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *