मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा उपाध्यक्ष हिमॉशु कुमार मंगलम के निर्देशन में समाज हित में चलाई जाए जा रही मुहिम के अंतर्गत गांव जोहरा मैं पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें ९८ महिला ५२ पुरुष एवं ०४ बच्चों सहित कुल १५४ लोगों ने इस शिविर में अपना नेत्र परीक्षण कराकर चिकित्सीय लाभ प्राप्त किया, जिसमें चश्मो एव सभी दवाइयां का निशुल्क वितरण किया गया, शिविर का उद्घाटन गांव के प्रधान श्रीमंदर व गांव वासियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया 

चीनी मिल के कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चीनी मिल द्वारा सामाजिक सेवा के माध्यम से गांव जोहरा में यह प्रथम निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया है, इस दौरान चीनी मिल की ओर से महाप्रबंधक गन्ना उत्तम वर्मा, सहायक प्रबंधक करण सिंह, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार गांव के रामवीर सैनी. विजेंद्र, वीरेंद्र काद्यान्न, हरिशरण, मंगतराम सैनी, ओमवीर सिंह व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *