मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री बालाजी धाम मन्दिर मे बालाजी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होगा। श्री बालाजी धाम मन्दिर द्वारा एक प्रेसवार्ता मंदिर परिसर मे आयोजित की गई। जिसमेंं मंदिर के संस्थापक संरक्षक सुरेश बंसल एवं पदाधिकारी अशोक शर्मा एडवोकेट ने जानकारी दी है कि श्री बालाजी धाम मंदिर समिति द्वारा बालाजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे 16 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

जिसमे भक्ति समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमो एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी। इस वर्ष 31 वॉ जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों को आर्शीवाद देने के लिए भगवान बालाजी रथ पर सवार होकर निकलेंगे। यह यात्रा देश की दूसरी बडी यात्रा होती है। जिसमें विभिन्न बैण्ड, झॉकिया और डीजे शामिल होंगे। बनारस से शंकर जी का अखाडा और नासिक से ढोल इस यात्रा के मुख्य आकर्षण होगे।

दिनांक 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक उत्सव की शुरूआत कलश यात्रा से होगी। जिसमें विश्वेवरी देवी के मुख से श्री रामकथा की जाएगी। दिनांक 23 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी। तथा 24 अप्रैल को विशाल जागरण का आयोजन किया गया है।

जिसमें भगवान बालाजी को महाप्रसाद और 50 किलो का भव्य केक चढाया जाएगा। 25 अप्रैल को मंदिर परिसर मे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान श्री बालाजी धाम से जुडे पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें