मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कूकडा रोड स्थित श्री बालाजी धाम मन्दिर समिति मे चल रहे आपसी विवाद का आज पटाक्षेप हो गया। दोनो पक्षों के बीच बनी सहमति के बाद तय किया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी जयन्ति बडी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। श्री बालाजी महोत्सव पर बालाजी धाम मंदिर परिसर मे कई धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे।
उल्लेखनीय है कि भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम के पदाधिकारियों में किन्ही कारणो से आपसी विवाद चला आ रहा था। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के हस्तक्षेप से इन दोनो गुटों के बीच चल रहे आपसी विवाद का आज नई मन्डी कोतवाली मे समझौता हो गया।
नई मन्डी कोतवाली में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की मौजूदगी मे हुई इस समझौता बैठक में समझौते के पश्चात तय किया गया कि 23 अप्रैल श्री बालाजीधाम से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। सम्पूर्ण मन्दिर की गर्भ गृह सेवा 03 दिन 22 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल 2024 तक धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम होंगे। समाजसेवी भीमसैन कंसल की देखरेख मे 24 अप्रैल को जागरण होगा। 25 अप्रैल को भण्डारा आयोजित होगा।
नई मन्डी कोतवाली मे आयोजित समझौता वार्ता के दौरान दोनो गुट के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों के अलावा नई मन्डी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा तथा स्टाफकर्मी मौजूद रहे।