मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पत्रकार सलेकचन्द पाल की माताजी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य लोगों ने स्व.श्रीमति सरोज देवी को धर्मपरायण बताते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

उल्लेखनीय है कि शहर के मौहल्ला केवलपुरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार सलेकचन्द पाल की माताजी श्रीमति सरोजदेवी का बीमारी के चलते विगत 28 मार्च 2024 दिन बृहस्पतिवार को निधन हो गया था। आज फ्रैंडस कालोनी स्थित त्यागी धर्मशाला मे स्व.सरोजदेवी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

श्रृद्धांजलि सभा मे पधारे विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियों,धार्मिक संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियों एवं मीडियाकर्मियो ने स्व.सरोजदेवी के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, उद्यमी रघुराज गर्ग, उद्योगपति भीमसैन कंसल, शंकर स्वरूप बंसल, शिवचरण गर्ग, कुलदीप गोयल, दिनेश मोहन गुप्ता एडवोकेट, नरेंद्र पाल वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस, राजीव गर्ग, सरिता अरोरा शर्मा, संजय अरोरा, परीक्षित मित्तल, उमंग, कन्हैया शर्मा, पत्रकार अरविंद भारद्वाज, जागरण प्रभारी आनन्द प्रकाश

पश्चिमी संदेश सम्पाकद रविंद्र चौधरी, प्रभारी जनसत्ता संजीव गोल्डी, प्रभारी पंजाब केसरी राजेंद्र कौशिक, पत्रकार लोकेश भारद्वाज, पत्रकार संदीप वत्स, पत्रकार अतुल जैन, विजय कैमरिक, आशुतोष शर्मा, संजय सचदेवा, शिवचरण गर्ग, ललित मोहन शर्मा, कमल मित्तल, सहित कई राजनीतिज्ञों के साथ समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *