मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना खालापार पुलिस द्वारा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड से वांछित चल रहे ५०००/- रूपये के ईनामी शातिर गौकश अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभि० के कब्जे से एक तमंचा ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर नाजायज बरामद किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/वारण्टी अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व थाना खालापार पुलिस थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड से गौवंश संरक्षण अधि० व ३/११ पशु क्रूरता निवारण अधि० चा० थाना पिरान कलियर हरिद्वार में वांछित चल रहे ५०००/- रूपये का ईनामी अपराधी इकरार उर्फ कालिया पुत्र मौहम्मद उमर निवासी साउथ खालापार थाना खालापार जिला मु०नगर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा देशी ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कार० ३१५ बोर बरामद किये गये है । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड द्वारा थाना पिरान कलियर पर पंजीकृत मामले मे वांछित चल रहे अभियुक्त इकरार उर्फ कालिया पुत्र मौहम्मद उमर निवासी साउथ खालापार थाना खालापार जिला मु०नगर जिसके ऊपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा ५०००/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा वर्ष २०२२ से प्रयास किये जा रहे है

जिसका सूचना थाना खालापार शुरू होने के उपरान्त थाना खालापार पुलिस को दी गयी । उक्त क्रम मे थाना खालापार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी तथा मुखबिरान मामूर किये गये । जब उ०नि० श्री रामबीर सिंह मय हमराही पुलिस बल के क्षेत्र मे मामूर थे 

मुखबिर खास सूचना पर गहराबाग के पास तहसील के पीछे से अभियुक्त इकरार उर्फ कालिया उपरोक्त को गिरफ्तार किया गये जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा देशी ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कार० ३१५ बोर नाजायज बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० राहुल कुमार, उ०नि० रामवीर सिंह, है. कां. हाशिम रजा, अनिल चौधरी, का. सचिन तेवतिया, सोनू कुमार शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *