मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी जानसठ विनायक भोसले गोपाल के कुशल नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस की सलारपुर-मेहलकी मार्ग पर मेहलकी तिराहा के पास बंद पड़े कोल्हू में बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार करते हुए जेवरात तथा नगदी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है ।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए ३५,०००ध्-रुपये, ०२ जोड़ी पाजेब व १० सिक्के (सफेद धातु) तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक १३ अप्रैल को वादी धर्मेन्द्र पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तिरौला थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना जानसठ पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से नगदी व जेवरात चोरी करने की घटना कारित की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी । थाना जानसठ पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तगण आज पुनः कोई घटना करने की फिराक में सलारपुर-मेहलकी मार्ग पर मेहलकी तिराहा के पास बंद पड़े कोल्हू में बैठे हैं ।
सूचना पर थाना जानसठ पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कोल्हू की घेराबंदी की गयी । अचानक से पुलिस टीम को देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ
लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिससे ०२ बदमाश घायल हो गए । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण रोशन पुत्र दिला उर्फ दिल्ला निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, संजीत पुत्र फूल सिंह बंगाली निवासी इनामपुरा थाना मंडावर जनपद बिजनौर ।
जिनके कब्जे से ३५,०००/- रुपये नगद, ०२ जोड़ी पाजेब (सफेद धातु ), १० सिक्के (सफेद धातु), ( उपरोक्त सभी सामान थाना जानसठ पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बन्धित है , ०२ तमंचे मय ०२ जिंदा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० रामसमझ राणा, है. कां. जोगेंद्र सिंह, अमित कुमार, शैलेंद्र भाटी, का. वीनेश थाना जानसठ शामिल रहे।