मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में डी ए वी इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन प्रवीण कुमार सैनी तथा प्रतिभा रानी कला अध्यापक के अनुसार पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार है
प्रथम रुद्राक्ष सोहनिया ११ सी, द्वितीय छवि कोलियान ९ ए, तृतीय सरगम अरोरा १२ आई सांत्वना, जोया, दीपांशी, वंश सैनी, रितिका, वंशिका शर्मा शीतल, अनन्या, दिव्यांशी सैनी, वंश पाल ने प्राप्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की आज के युवा के समक्ष बहुत अपार संभावनाएं हैं उन्हें अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अग्रसर रहना है
डिजिटल इंडिया का जमाना है और यह है हम लोगों को बहुत आगे तक ले जा सकता है परंतु आत्मज्ञान ना होने की वजह से हम कहीं ना कहीं भटक जाते हैं भारत विश्व मैं विशेष स्थान रखता है भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व में विशेष महत्व है यहां तक की विदेशी लोग हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं हमें पाश्चात्य संस्कृति को त्यागना होगा।
कार्यक्रम संयोजक कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने बताया। आज पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा ९ से १२ तक के छात्र छात्राओं ने युवा पीढ़ी के सपनों को अपने चित्रों के माध्यम से चित्रित किया, उन्होंने अपने सपने किस प्रकार पूरे करने हैं आज के युवा के सपने क्या-क्या होते हैं वह सब अपने चित्रों में बनाया।
पोस्टर प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती प्रतिभा रानी ने परिणाम के अनुसार निम्न प्रकार रहा। प्रथम रुद्राक्ष सोहनिया, द्वितीय स्थान छवि कोलियान तृतीय स्थान सरगम अरोड़ा सांत्वना स्थान, जोया, तेजस, वंश सैनी, ने प्राप्त किया। विद्यालय के प्रवक्ता रामकिशन, मोनिका रानी, राजकुमार, राजेश कुमार द्वारा छात्रों को संबोधित किया इस अवसर पर खुशी, तानिया, पायल, इंदु, आरती खुशी रानी, उपस्थित रही।
