मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफ के परिवार को बंधक बनाकर लाखो के जेवरात लूट लिए। दिन दिहाडे हुई इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र मे हडकम्प मच गया। घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी ने मौका मुआयना कर घटना के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुददीनपुर रोड पीरवाली मस्जिद वाली गली समीप नूर ज्वैलर्स एवं आभूषण बनाने की छोटी सी फैक्ट्री है। आज प्रातः करीब साढे दस बजे एक व्यक्ति बुर्का पहन कर पर घुसे बदमाशों ने दुकान स्वामी फकरूलहसन एवं उसके परिजनो को बंधक बनाकर लाखो के जेवरात लूट लिए। चर्चा रही कि आज दोपहर के नूर ज्वैलर्स का स्वामी फकरूल हसन अपनी दुकान पर बैठा हुआ था कि इसी बीच बुर्काधारी एक व्यक्ति उसकी दुकान मे पहुंचा।

जिसके कुछ देर बाद नकाबपोश तीन अन्य बदमाश भी फकरूल हसन की दुकान पर पहुंच गए। उक्त चर्चा रही कि उक्त चारों बदमाशो ने दुकान स्वामी एवं उसके परिजनों को आतंकित कर दुकान स्वामी फकरूल हसन को बाथरूम मे बंधक बना दिया तथा महिलाओं को घर मे बंधक बना लिया।

उक्त बदमाश दुकान स्वामी एवं उसके परिजनों को आतंकित कर लाखों की नकदी लूटकर मौके पर फरार हो गए। दिन दिहाडे हुई इस घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। इस घटना पर पडौसियो सहित सैकडो मौहल्लावासी मौके पर एकत्रित हो गए। मौहल्लावासियों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मे हडकम्प मच गया।

लूट का मामला संज्ञान मे आते ही क्राइम ब्रांच टीम, एसपी सिटी सत्यनायण प्रजापत, सीओ सिटी व्योम बिन्दल एव ंशहर कोतवाल अक्षय शर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद ही एसएसपी अभिषेक सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने पीडित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने व मौका मुआयना कर अधिनस्थों को जल्द से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देशों के चलते पुलिस मामले की जांच पडताल एवं भागदौड मे जुट गई।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *