मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भाजपा नेता निधीश राज गर्ग ने अपने क्लीनिक पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है गोली की आवाज सुन आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया आनंन फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने निधिश राज को घायल अवस्था के चलते अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
उधर मामले की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजाप्त सहित भारी पुलिस फोर्स मोके पर मौजूद है तो वहीं मामले की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा नेता गौरव स्वरूप सहित कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता निधीश राज गर्ग पूर्व चिकित्सा अधिकारी एमएल गर्ग के इकलौते पुत्र है और भाजपा में काफी समय से सक्रिय पदाधिकारी के रूप में भी कार्यरत है।
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि देखिए बीजेपी नेता निधीश राज गर्ग अपने क्लीनिक थाना सिविल लाइन क्षेत्र पर सुबह सवेरे बैठे थे और अपनी वेपन से ही उन्होंने अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया है । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां अभी उनकी हालत स्थिर है मामले की तहकीकात के लिए एफ एस एल टीम सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है जांच पड़ताल जारी है।
