Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार कारण बना भारत विकास परिषद की नारायणी शाखा द्वारा आयोजित भव्य दायित्व बोध एवं पुरस्कार वितरण समारोह। मेरठ रोड स्थित खूबसूरत मूलचंद रिजॉर्ट को समारोह स्थल बनाया गया, जहाँ कार्यक्रम को किसी महाउत्सव की तरह मनाया गया। उपस्थित गणमान्य अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।


मंच पर सजे अतिथि, सम्मान और समर्पण का मिला संगम

इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि रहे श्री अनुराग दुबलिश (राष्ट्रीय गतिविधि सहसंयोजक सेवा)। उनके साथ अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शरद चंद्रा (क्षेत्रीय संगठन सचिव), डॉ आलोक भटनागर (पर्यावरण संयोजक), श्री प्रमोद गर्ग (संस्कार संयोजक), और विशिष्ट अतिथि सीए अतुल अग्रवाल (प्रांतीय वित्त सचिव) जैसे अनुभवी जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में प्रांतीय महासचिव श्री अरुण खंडेलवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा और बढ़ा दी। प्रांतीय संयोजिका महिला सहभागिता श्रीमती सोनिया कश्यप तथा जिला समन्वयक श्री प्रवीण गुप्ता, सह समन्वयक श्री विशाल शर्मा व महिला सहभागिता श्रीमती मानसी वर्मा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


दीप प्रज्वलन से आरंभ, “वंदे मातरम” की गूंज से माहौल राष्ट्रभक्ति में रंगा

कार्यक्रम का आरंभ हुआ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से, जो भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। “वंदे मातरम” की स्वरलहरियों ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। मंच पर उपस्थित हर अतिथि का सम्मान पटका पहनाकर किया गया, जिसका संयोजन शाखा संस्थापक सीए अतुल अग्रवाल द्वारा किया गया।

सेवा कार्यों की झलक ने सबका दिल जीता

शाखा सचिव श्रीमती रेखा गोयल ने बीते वर्ष के दौरान शाखा द्वारा किए गए समाजोपयोगी सेवा कार्यों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। वहीं, शाखा अध्यक्ष श्रीमती कनिका अग्रवाल ने संगठन की स्थापना का उद्देश्य बताते हुए समाज सुधार में सभी की भागीदारी को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नारायणी शाखा का हर सदस्य सेवा कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।


नई कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ, 11 नए सदस्य हुए शामिल

नवगठित कार्यकारिणी में श्रीमती रेखा गोयल को अध्यक्ष, श्रीमती पूजा मित्तल को सचिव, श्रीमती अंजलि गोयल को कोषाध्यक्ष तथा श्रीमती वर्षा गुप्ता को महिला सहभागिता प्रमुख के रूप में मंचासीन किया गया। शपथ समारोह का संचालन किया प्रांतीय महासचिव श्री अरुण खंडेलवाल ने। वहीं, जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता द्वारा 11 नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई।


बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लूटी वाहवाही

कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य और गीतों ने सबका मन मोह लिया। इन नन्हें कलाकारों को मंच पर बुलाकर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह दृश्य दर्शकों के लिए सबसे हर्षदायक क्षणों में से एक था।


सम्मान की वर्षा: चांदी के उपहार और लकी ड्रा बना आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और सदस्यों को चांदी के आकर्षक उपहार भेंट किए गए। साथ ही, उपस्थितजनों के लिए लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया, जिसमें कई लोग विजेता बनकर लौटे। इस आयोजन को सफल बनाने में शाखा संयोजक श्रीमती निधि कुच्छल, श्रीमती गीता गोयल, श्रीमती अमिशी अग्रवाल, श्रीमती कनिका सिंगल, श्रीमती पारुल महेश्वरी व श्रीमती मनीषा अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।


मंच संचालन में नजर आई संयोजन की सुंदर झलक

कार्यक्रम का संचालन पूरी जिम्मेदारी से शाखा संस्थापक सीए अतुल अग्रवाल द्वारा किया गया, जिन्हें कार्यक्रम संयोजक निधि कुच्छल का पूर्ण सहयोग मिला। कार्यक्रम के हर पल में अनुशासन और गरिमा का अद्भुत संगम देखा गया, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।


सेवा में उत्कृष्टता के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान

वर्ष 2024-25 की टीम को श्रेष्ठ टीम का अवार्ड, गुरु वंदन छात्र अभिनंदनसंस्कृति सप्ताह के लिए राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह उपलब्धियां शाखा की निष्ठा और प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।


कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ

नव नियुक्त सचिव श्रीमती पूजा मित्तल ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और राष्ट्रगान के साथ इस भव्य आयोजन की समाप्ति की घोषणा की।


नारायणी परिवार की ऊर्जा और उत्साह ने रच दी नई कहानी

इस शानदार आयोजन को लेकर क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारियों ने नारायणी शाखा की सराहना की। नारायणी परिवार की हर सदस्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाई। यही वजह रही कि दायित्व बोध समारोह न सिर्फ एक आयोजन रहा, बल्कि एक प्रेरणादायक उत्सव बनकर उभरा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *