मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विश्व शांति के प्रणेता एवं जियो और जीने दो के सिद्धान्त को प्रचारित करने वाले चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयन्ति पर पर नई मन्डी एवं शहर मे विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मार्ग मे अनेक स्थानो पर स्वागत किया गया।
नई मन्डी चौडी गली स्थित जैन मन्दिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जो चौडी गली जैन मन्दिर से शुरू होकर पीठ बाजार, पटेलनगर,संजय मार्ग, वकील रोड, गउशाला रोड, गुड रोड, माल गोदाम रोड आदि विभिन्न स्थानो से होकर निकली। शोभा यात्रा मे रथ सहित विभिन्न झांकिया तथा बैण्ड-बाजे शामिल रहे। मार्ग मे अनेक स्थानो पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
चौडी गली पर व्यापारी नेता मुदित जैन तथा नई मन्डी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रसैन बिन्दल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, वरिष्ठ पदाधिकारी नवीन बिन्दल, व्यापारी नेता मुकेश बिन्दल, व्यापारी नेता अनुराग सिंघल आदि ने रथयात्रा का स्वागत किया तथा प्रसाद वितरित किया।
वहीं दूसरी और अबुपुरा स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर से महावीर जयन्ति के पावन अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर अबुपुरा से विभिन्न बैण्ड-बाजों, रथ एवं सुन्दर-सुन्दर झांकियो के साथ शुरू हुई यह शोभा यात्रा घास मण्डी, अबुपुरा, भगतसिंह रोड, शिव चौक, लोहिया बाजार आदि से होते हुए सपा नेता जैन के लोहा बाजार स्थित आवास पर पहुंची
जहां सपा नेता गौरव जैन, अनिल जैन, अश्विनी जैन, सिद्धान्त जैन, सुरेशचन्द जैन, मनोज जैन, कमलेशचन्द जैन, हिमांशु जैन आदि ने रथयात्रा का स्वागत किया। सपा नेता गौरव जैन के आवास पर स्वागत के पश्चात शोभायात्रा आलू मण्डी, दाल मण्डी आदि से होते हुए जैन मन्दिर पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।