मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) 4 सितम्बर 2024 को कासगंज में महिला अधिवक्ता की नृशंस हत्या से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।महिला अधिवक्ता स्व.श्रीमति मोहिनी तोमर की हत्या के मामले मे आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर अधिवक्ताओ ने धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिला प्रशासन को सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि अधिवक्ता समाज एक बुद्धिजीवी वर्ग है, जो न्याय प्रशासन में एक स्तम्भ की भूमिका निभाता है, बिना अधिवक्ता समाज के न्याय व्यवस्था की कल्पना नही की जा सकती है। आजकल अधिवक्ता बहुत दुखद स्थिती मे है। 4 सितम्बर 2024 को कासगंज में महिला अधिवक्ता श्रीमति मोहिनी तोमर की नृशंस हत्या कर दी गई थी।
परन्तु अभी कोई भी गिरफ्तारी इस सम्बन्ध मे आज तक नही हुई है। कासगंज प्रकरण की इस घटना से पूरे अधिवक्ता समाज मे भारी आक्रोश है, ऐसी स्थिती से अधिवक्ताओं के मान एवं सुरक्षा के सम्बन्ध मे ठोस निर्णय लिया जाना आवश्यक हो गया है। आज के समय मे अधिवक्ता समाज की कोई सुरक्षा नही रह गई है। पूरे अधिवक्ता समाज मे ऐसी घटनाओं से भारी आक्रोश है। ऐसी परिस्थिती मे आज बार कौंसिल ऑफ उ.प्र. के के आहवान पर जिला बार एवं सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के समस्त अधिवक्ता अांदोलनरत है।
ज्ञापन मे मांग की गई कि स्व.श्रीमति मोहिनी तोमर एड.कासगंज के हत्यारों को शीघ्रताशीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट टै्रक कोर्ट द्वारा दण्डित किया जाए। स्व.श्रीमति मोहिनी तोमर के परिवारजनो को आर्थिक सहायता हेतू कम से कम एक करोड रू. मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं मान-सम्मान के हित मे मध्य प्रदेश की भांति उ.प्र. मे भी अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित किया जाये।
ज्ञापन सौपने वालो मे जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, जिला बार संघ महासचिव सुरेन्द्र कुमार मलिक, सिविल बार एसो.ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक, महासचिव सतेन्द्र कुमार सहित जिला बार संघ एवं सिविल बार एसो. से जुडे समस्त अधिवक्तागण एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
