मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर ईट निर्माता समिति ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित हो धरना-प्रर्दशन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा।
मुजफ्फरनगर ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष राकेश डागर एवं महामंत्री शमशाद अली के नेतृत्व मे आज दोपहर के वक्त कचहरी परिसर मे एकत्रित भटटा मालिको ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन मे अवगत कराया कि मुजफ्फरनगर के ईट भटटो पर लेबर द्वारा किये जा रहे शोषण व ईट भटटा स्वामियो के खिलाफ झूठी शिकायते करके ईट भटटा मालिको को नाजायज परेशान किया जा रहा है
आरोप है कि और अनेको ईट भटटे मालिको के खिलाफ झूठी शिकायत की जा रही है। जिससे की श्रम विभाग व प्रशासन बिना भटटा स्वामी को सूचना दिये व बिना जांच किए एकतरफा कार्यवाही करनी शुरू कर देते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि अब तक जनपद मुजफ्फरनगर में किसी भी भी भटटे पर कोई कार्य पथेर आदि का प्रारम्भ नही हुआ है। कुछ लेबर घर बैठे बन्धक बनाने का आरोप लगा देती हैं।
कुछ लोगो ने कुछ ईट भटटे वालो से इंधन व बीमारी के नाम पर जो अग्रिम पैसे बैंक खाते द्वारा लिए गए हैं, उन पैसो को हडपा जा सके और इसी के साथ भटटा मालिक पर बेबुनियाद केस आदि भी लगा दिए जाते हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त तथ्यो को संज्ञान में लेते हुए व पूर्ण जॉच करके लेबर द्वारा झूठी शिकायते की जा रही हैं। उन लेबर की फोन लोकेशन की जॉच कराकर उसे जॉच मे सममलित किया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। इस दौरान अध्यक्ष राकेश कुमार, महामंत्री शमशाद अली, जिला प्रवक्ता परमजीत लाटियान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार आदि भटटा स्वामी मौजूद रहे।
