मीरांपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद के मीरापुर कस्बे में खतौली मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार किशोरी की मौत हो गई, जबकि उसका दादा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पौती की मौत के कारण दादा बदहवास नजर आये। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव गांव कासमपुर भुम्मा निवासी बुजुर्ग कर्णपाल अपनी पोत्री शगुन (१५ वर्ष) के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव से मीरापुर आ रहे थे। जैसे ही दोनों तनेजा कोल्ड स्टोर के निकट पहुंचे तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक चालक ने स्कूटी को कुचल दिया, इस हादसे में शगुन की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दादा कर्णपाल गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसा होने के बाद लोगों का जमावड़ा लग गया। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था। घायल बुजुर्ग को लोगों ने संभाला तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया 

घायल बुजुर्ग कर्णपाल को जानसठ अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। हादसे के सम्बंध में पुलिस ने परिजनें को भी सूचित कर दिया था। किशोरी की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *