मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के द्वितीय कार्यक्रम में को मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कालिज में सुबह ११ बजे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी चौयरमैन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर, डॉ श्रीमती राजेश कुमारी (प्रधानाचार्य वैदिक पुत्री पाठशाला) एवं श्री परमकीर्तिशरण अग्रवाल (प्रा० संरक्षक) का सानिध्य प्राप्त हुआ।

अतिथियों का शाखा की और से पटका पहनाकर स्वागत किया गया विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक से एक डिजाइन की मेंहदी देखकर सभी प्रफुल्लित नजर आये कम्पीटीशन इतना जबरदस्त था कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए बहुत समय लगा प्रथम तीन स्थान पर आने वाली छात्राओं को शाखा की और से उपहार देकर सम्मानित किया गया बाकी सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष कीमती लाल जैन ने सभी का स्वागत किया । अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया सम्राट शाखा का इतने आकर्षक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। सचिव गोपाल कंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन सुनील गर्ग द्वारा किया गया।

कार्यक्रम चैयरमैन प्रवीण सिंघल, कार्यक्रम संयोजक अजय अग्रवाल, श्रीमती अनुज स्वरूप बंसल, संजीव अग्रवाल जी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष- बी के सूर्यवंशी, महिला संयोजिका- श्रीमती परणीता गोयल, डॉ नितिन जैन, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, अमित बंसल, मनोज गुप्ता (कोल्हू वाले), प्रवीण सिंघल, कुलदीप भारद्वाज, अवधेश गुप्ता, जगरोशन गोयल, जीवन जैन, अशोक सिंघल, एवं श्रीमती नीरु कीमती लाल जैन, सुदेश गर्ग, प्रीति कंसल, नीरु जीवन जैन, सुमन अग्रवाल, शशि सिंघल, रीना सिंघल, सोनिया जैन,प्रभा अग्रवाल, संध्या गर्ग, संतोष गोयल, नीरा गोयल का पूर्ण सहयोग रहा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *