पूरे प्रांत और विभिन्न रोटरी क्लबों से ३०० के लगभग रोटेरियंस फेलोशिप व मेंबरशिप पर विभिन्न मंडलों अतिवरिष्ठ पी.डी.जी. के विचारों को सुनने और समझने के लिए एकत्रित हुए। परम ज्ञानी वक्ताओं ने सभी का मार्गदर्शन तथा गाइड किया। ९३ वर्षीय आदरणीय वरिष्ठतम रो. के.जी. अग्रवाल ने कार्यक्रम में आकर सभी को आशीर्वाद दिया।
रोटरी के वरिष्ठ पुरोधा,हमारे मार्गदर्शक, रो. अरविंद गर्गजी एवम् रो. अनिल प्रकाशजी ने ही हमारे रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर-गैलेक्सी की इस इंटरसिटी को अविश्वसनीय रूप से कामयाब करके मंडल-३१०० में कीर्तिमान बनाया। डी.जी. दीपा खन्ना ने, रो. अरविंद गर्ग ने, रो.अनिल प्रकाशजी ने, रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी के अध्यक्ष, सचिव, इंटरसिटी चेयरमैन रो. नीरज बंसल व सचिव रो. नवीन सिंघल ने सभी आगंतुकों,अतिथियों, सम्मानियों एवम् महानुभावों का रोटरी इंटरसिटी (फेलोशिप) में सम्मिलित होने और इंटरसिटी को उच्च स्तरीय बनाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सभी विशिष्ट विद्वानों का विशेष सम्मान किया गया। होटल ग्रैंड रेडिएंट द्वारा स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट और लंच तथा अत्यंत सुकून वाली व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। रो विकास त्रिपाठी अध्यक्ष रो अजय कुमार गर्ग सचिव(आगामी अध्यक्ष), रो मनीष सिंघल (आगामी सचिव), रो पुनीत अग्रवाल कोषाध्यक्ष, रो नीरज अग्रवाल(आगामी कोषाध्यक्ष) शामिल रहे।
