मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग, ने नगीन प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, मेरठ द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में मुख्य वक्ता नगीन प्रकाशन के चीफ एग्ज्यूकेटिव आफिसर मोहित जैन रहे। वर्कशाप में विद्यार्थियों ने बडी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया। वर्कशाप में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

इस वर्कशाप के मुख्य वक्ता नगीन प्रकाशन के चीफ एग्जूकेटिव आफिसर मोहित जैन ने ललित कला विभाग के विद्यार्थियों के हुनर की तारीफ की तथा उनके मनोबल के बढाते हुये कहा कि श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर, के ललित कला विभाग, के विद्यार्थियों में असिम प्रतिभा है जो भविष्य में श्री राम कॉलेज के नाम को आगे ले जायेंगे और महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा की यहा के विद्यार्थी को जब कभी भी इंटर्नशिप या ट्रेनिंग की आवश्कता होगी तो नगीन प्रकाशन में ललित कला विभाग के छात्रों को मौका दिया जायेगा और उनके लिये नगीन प्रकाशन में रोजगार के अवसर हमेशा उपलब्ध रहेगें।

उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर जैसे-छोटे से शहर में छात्रों में प्रयोगात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है, जिसका झलक छात्रों में उनके प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाई दी। इस अवसर पर नगीन प्रकाशन ने कम्युनिकेशन, कैंपेन, कैलीग्राफी, प्रिंट मेकिंग, पोस्टर डिजाइन, कलर और फोटोग्राफी आदि वर्कशॉप कराई और छात्रों ने वर्कशाप में बहुत उत्साह से हिस्सा लिया।

इस अवसर पर डॉ मनोज धीमान, निदेशक ललित कला विभाग ने कहा की छात्रों को लगातार अपने गोल पर फोकस करने के लिए हार्डवर्किंग, डेटर्मिनेशन और पंक्चुअलिटी बहुत ही जरुरी है जिससे आप अपने सपनो के साकार कर सकते है। छात्रों ने कहा की हमारे भीतर स्किल्स को विकसित करने के लिए ललित कला विभाग के शिक्षकों का बहुत ही बड़ा योगदान है, उन्होंने हमार मनोबल बढाया है तथा आगे बढने के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर पर वर्कशाप को सफल बनाने में ललित कला विभाग की विभागाध्यक्ष मीनाक्षी काकरण, शिक्षक मयंक सैनी, अजित मन्ना, रजनीकांत, बिन्नू पुंडीर, सोनी श्रीवास्तव, रीना त्यागी और अनु आदि उपस्थित रहें।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *