मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आगामी लोकसभा चुनाव-२०२४ को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी फुगाना व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा थाना क्षेत्र तितावी के बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों पर किया गया गोष्ठी का आयोजन, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

आगामी लोकसभा चुनाव-२०२४ को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मेंक्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र नागर व उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा द्वारा थाना क्षेत्र तितावी के बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों पर भमेला एवं अमीरनगर स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर ग्रामवासियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी के दौरान सभी मतदाताओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा सभी से अपील की गयी कि सभी अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें, अपने प्रत्याशी को जिताने के उद्देश्य से किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा न बनें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, अफवाहों पर ध्यान न दें, आदर्श आचार संहिता का पालन करें ।

इसके साथ ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए अधिनस्थों को सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्रों के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी रतनपुरी एवं थानाध्यक्ष भौराकलां द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों के मतदना केन्द्रों पर गोष्ठी कर मतदाताओं से वार्ता की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *