मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोहा फैक्ट्री के स्क्रैप मे लगी आग से हडकम्प मच गया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।

वहलना में सर्वोत्तम रोलिंग मिल वाली गली में वीएस ट्रेडर्स के स्क्रैप के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना गांव के पास स्थित एक स्क्रैप के गोदाम में रविवार को सवेरे आग लग जाने से अफरा-तफरी का आलम बन गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग टीम ने मौके पर पहुंच कर मशक्कत के बाद आग को बुझाया, जिस कारण बड़ी हानि होने से बचा ली गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी के गांव बझेडी निवासी वसीम ने वहलना मार्ग पर सर्वोत्तम रोलिंग मिल के पास ही लोहे के स्क्रेप का गोदाम खोला हुआ है।

वहां रविवार सुबह किसी तरह आग लग गई। हवा के कारण आग चंद ही पलों में भड़क गई। गोदाम में मौजूद मजदूरों ने गोदाम संचालक वसीम को जानकारी दी। तब दमकल विभाग टीम को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया।

दमकल विभाग के एफएसओ आरके यादव ने बताया कि आग से गोदाम में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आग पर एक फायर टैंडर के सहारे ही काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट को ही घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है। इसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फायर कर्मियों के कारण बड़ा हादसा टल गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *