मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) छपार में व्यापारी अनुज गोयल गोलीकांड के विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया शुरू व्यापारी को गोली मारने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में है।
छपार के गढ़ी बाजार में अनुज गोयल पुत्र सुनील गोयल की रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर सोमवार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे हमला किया गया था। आरोप है कि गांव के ही युवक ने दुकान पर पहुंचकर अनुज पर तमंचे से गोली चला दी।
गोली व्यापारी की गर्दन पर लगी। जबकि दूसरी गोली मिस हो गई। हमलावर ने दूसरे तमंचे से दोबारा गोली चला दी। गोली लगने से दुकानदार घायल हो गया, इसके बाद हमलावर फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार बंद हो गया। आज फिर परिजन और सैंकड़ों व्यापारी एकत्र हो गए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।