मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली श्री रामाशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर आशुतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा थाना मंसूरपुर क्षेत्र मे रेलवे स्टेशन से करीब एक माह पूर्व चोरी की गयी मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त को नावला गेट के पास से समय करीब ११.२० बजे किया गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी हुयी मोटर साइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्रो नम्बर क्क १२र् ं ५२६६ बरामद हुयी । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि दिनांक ०८ जून को दोपहर के समय मंसूरपुर रेलवे स्टेशन परिसर से मोटरसाईकिल की चोरी के सम्बन्ध मे मुकदमा वादी मुकेश कुमार पुत्र श्री रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम निजामपुर, थाना मंसूरपुर जनपद मु०नगर द्वारा थाना मंसूरपुर पर तहरीर दी गयी थी ।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मु०अ०स० १६५/२४ धारा ३७९ भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया।
जिसमे गठित टीम द्वारा आस पास क्षेत्र मे लगे सीसीटीवी कैमरो की व सर्वेलान्स टीम की मदद से अभियुक्त को मय चोरी की मोटरसाईकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्रो नम्बर क्क १२र् ं ५२६६ के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गौरव पुत्र श्री रामवीर निवासी ग्राम सोन्टा, थाना मन्सूरपुर, मु०नगर । गिरफ्तार किये गये अभि० से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैने यह मोटर साइकिल दिनांक ८.६.२०२४ को समय करीब २.४५ बजे दोपहर में मंसूरपुर रेलवे स्टेशन परिसर से चुराई थी
आज मै इसे ही मेरठ मे किसी कबाडी को बेचने के लिये जा रहा था । जिसके कब्जे से मोटर साइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० उधम सिंह भाटी, का० रामविकास, का० ज्ञानेन्द्र सिंह थाना मंसूरपुर शामिल रहे।