भोपा।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना भोपा पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान ०३ शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्त घायल/गिरफ्तार किये जिनसे शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ थानाक्षेत्र भोपा में की गयी नकबजनी व लूट की ०४ घटनाओं का सफल अनावरण किया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी व लूटे गये पीली व सफेद धातु के आभूषण, १७,३०० रूपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद।
जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी भोपा डा० रवि शंकर के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी थाना भोपा श्री विनोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस की बरूकी रोड पर स्कूल के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०३ शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण को घायलध्गिरफ्तार करते हुए नकबजनी व लूट की ०४ घटनाओं का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी व लूटी गये पीली व सफेद धातु के आभूषण, १७,३०० रूपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कुछ समय से जनपद के थाना भोपा क्षेत्र में कुछ अज्ञात चोर/लूटेरो द्वारा नकबजनी व लूट की घटनाए कारित की गई थी। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटनाओं के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। १७/१८ जुलाई को थाना भोपा पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरूकी, रसूलपुर व फिरोजपुर में जिन चोरो द्वारा चोरी व लूट की घटना कारित की गयी है उन बंगाली बदमाशों का गिरोह बरूकी रोड पर स्कूल के पास चोरी व डकैती की योजना बना रहा है।
मुखबिर खास पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा पुलिस टीम द्वारा इलाके की घेराबंदी की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसर्मपण की चेतावनी दी गयी। लेकिन बदमाशों ने खुद को पुलिस टीम से घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें ०३ अभियुक्त घायल हो गये। तथा ०२ अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये। फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार काम्बिंग की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण टीटू उर्फ कूडा निवासी फिरोजपुर थाना भोपा, अक्षय पुत्र जीता उर्फ जीत सिंह निवासी योगेन्द्र नगर थाना भोपा, रोहित पुत्र सन्नी निवासी योगेन्द्र नगर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। फरार अभियुक्तगण अनित पुत्र राकेश निवासी फिरोजपुर थाना भोपा, बुन्दू पुत्र तिरमल निवासी योगेन्द्रनगर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
जिसके कब्जे से ०३ तमंचे मय ०६ जिन्दा व ०३ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ गले का सेट पीली धातु, ०१ मंगल सूत्र पीली धात, ०१ अंगूठी पीली धात, ०१ जोडी झुमकी पीली धात, ०१ ओम पीली धात, ०३ जोडी पाजेब सफेद धातु, ०२ जोडी बिछुए व १५,००० रूपये नगद, ०२ जोडी कुण्डल पीली धातु, ०१ जोडी झुमकी पीली धातु, ०१ नथली पीली धातु, ०२ जोडी पाजेब सफेद धातु, ०१ वादी का आधार कार्ड व २३०० रूपये नगद, ०१ जोडी कुण्डल पीली धातु, ०१ जोडी कुण्डल पीली धातु बरामद किया। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि हमारे द्वारा भोपा,मुजफ्फरनगर मे कई स्थानो से नकबजनी की घटनाए कारित की गई है। जिसमें ग्राम बरूकी, रसूलपुर व फिरोजपुर में हमने चोरी, नकबजनी व लूट की घटना कारित की है।
इसके अलावा भी हमारे द्वारा मेरठ, सहारनपुर, बागपत व हरिद्वार में चोरी व लूट की गयी है। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने एक गिरोह बना रखा है। हम लोग चोरी करके अपना घर परिवार चलाते है। आज हम लोग चोरी करने की फिराक में थे कि आपने पकड लिया। अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० जय सिंह भाटी, जय प्रकाश गौतम, धर्मेन्द्र श्यौराण, योगेश तेवतिया, है. कां. विकास कुमार, विनित कुमार, रघुराज सिंह, का. रघुराज सिंह, ललित मोरल, रामप्रकाश, रामेंद्र थाना भोपा शामिल रहे।