जानसठ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना जानसठ पुलिस द्वारा फायरिग की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व मोटरसाईकिल बरामद।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव व थाना प्रभारी जानसठ सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक भौसले के कुशल नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा २१ मार्च को कस्बा जानसठ मे काला गेट के सामने स्थित बरकत होटल पर हुई फायरिग की घटना में वांछित ०१ अभियुक्त को खतौली रोड मदरसे के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वादी शाहिद पुत्र मौ० शफी निवासी बेरियान कस्वा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना जानसठ पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि कस्बा जानसठ मे काला गेट के सामने वादी का होटल है। २१ मार्च को वादी अपने होटल पर मौजूद था तो मोटरसाईकिल पर सवार ०३ युवको द्वारा वादी पर जान से मारने की नीयत से फायरिग करने की घटना कारित की है।
जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पर मामला दर्ज किया गया तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा ०१ वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। ’गिरफ्तार अभियुक्त सूरज गुर्जर पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम अहरोडा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर
जिसके कब्जे से ०१ तमंचा ३१५ बोर। (घटना में प्रयुक्त), ०१ मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर रंग काला(घटना में प्रयुक्त) बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में व०उ०नि० जितेन्द्र सिंह थाना जानसठ, उ०नि० सतपाल सिंह थाना जानसठ, है०का० जोगेन्द्र सिंह, अमित यादव, शैलेंद्र भाटी, का० प्रदीप कुमार थाना जानसठ शामिल रहे।
