बैठक में आगामी सावन मास में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा पर लगाए जाने वाले आनंद भवन में क्रांति सेना के ३१ वे कावड़ सेवा शिविर की तैयारी को लेकर चर्चा की गई इस अवसर पर क्रांति सेना अध्यक्ष मा. ललित मोहन शर्मा जी ने कहा कावड़ सेवा शिविर की तैयारी में अब कार्यकर्ताओं को जुट जाना होगा क्योंकि कावड़ सेवा शिविर से ही क्रांति सेना की समाज में एक अलग पहचान है क्योंकि मुजफ्फरनगर में सबसे पहले शुरू होने वाला एवं सबसे बाद में समाप्त होने वाला क्रांति सेना का ही एक मात्र ऐसा शिविर है
जिसमें श्रद्धा भक्ति भाव से कार्यकर्ता भोले भक्तों की सेवा करते हैं इसलिए क्रांति सेना के सभी निष्ठावान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए श्री शर्मा ने कहा जल्दी कावड़ सेवा शिविर के संचालन के लिए जल्द ही ११ सदस्यों की संचालन समिति का गठन किया जाएगा।
इस अवसर पर क्रांति सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल जी को क्रांति सेना के जिला प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष शरद कपूर (शिवसेना) जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी (क्रांति सेना) जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौधरी वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप ,संजय गोयल जिला महासचिव महिला मोर्चा अंजू त्यागी नगर अध्यक्ष नेहा गोयल पूनम चाहाल मिथिलेश गिरी अनोखी देवी जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा (चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष )अजय सैनी (पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष) दीपक धीमान ललित रुहेला आशीष मिश्रा नरेंद्र शर्मा मंगतराम( खतौली नगर अध्यक्ष) नरेश सैनी हेम कुमार कश्यप शैलेंद्र शर्मा विपुल गुप्ता अमित शर्मा मुकेश कश्यप दाता राम अंकुर जैन आदि मौजूद रहे।
