मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के प्रथम कार्यक्रम श्री बाला जी महाराज की महा आरती का आयोजन बालाजी चौक टाउन हॉल रोड पर सायंकाल ७.१५ बजे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप जैन (प्रा० कोषाध्यक्ष), डॉ प्रवेश कुमार, विश्वदीप गोयल जी एवं अरविंद गुप्ता जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। शाखा की और से अध्यक्ष कीमती लाल जैन, सचिव गोपाल कंसल, कोषाध्यक्ष बी.के.सूर्यवंशी ने अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया फिर सभी ने बड़े भक्ति भाव से श्री बाला जी महाराज की आरती की आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम प्रायोजक परमकीर्तिशरण अग्रवाल (प्रा० संरक्षक), कार्यक्रम चैयरमैन- रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट कार्यक्रम संयोजक- अशोक त्यागी, धर्मेन्द्र त्यागी, विजय सिंघल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला संयोजिका श्रीमती परणीता गोयल, सुनील गर्ग, डॉ नितिन जैन, अजय अग्रवाल, अशोक सिंघल, अजय गोयल, अनिरुद्ध गुप्ता, अवधेश गुप्ता, अरविंद जैन, डॉ विपिन गुप्ता,गंगा सागर गोयल, जगरोशन गोयल, जीवन जैन, कुलदीप भारद्वाज, मनोज गुप्ता (वासू), मनोज गुप्ता, पुष्पेंद्र अग्रवाल, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, ई० पी.के.गुप्ता, प्रवीण सिंघल, प्रदीप खन्ना, संजीव अग्रवाल
सौरभ मित्तल, सौम्य कुच्छल, सुदेश गर्ग (प्रोपटी वाले), सौरभ गुप्ता, विजय भार्गव, डॉ वी. डी. भारद्वाज, एवं श्रीमती अनिता कर्णवाल, सुदेश गर्ग, सुमन अग्रवाल, सोनिया जैन, शशि सिंघल, प्रभा अग्रवाल, डॉ मंजु गुप्ता, रीना सिंघल, नीरा भार्गव, मेघा बंसल, मीनू गुप्ता, ममता त्यागी, संतोष गोयल, प्रीति कंसल, अमरेश त्यागी, नीरु कीमती लाल जैन, नीरु जीवन जैन, नीरा गोयल, साक्षी गुप्ता, जी का पूर्ण सहयोग रहा।