खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) धर्म नगरी खतौली के गली घंटाघर स्थित नया जैन मंदिर में भक्ति भावना के साथ सुश्रावकों ने शांति विधान का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजन डॉ० आशा जैन ने किया। कार्यक्रम का मनोहारी संकलन विपिन अरिहंत तथा विवेक प्रवक्ता ने किया।

प्रातः काल में बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष तथा बच्चे पीत तथा केसरिया वेशभूषा में एकत्रित थे। सभी ने भक्ति भाव के साथ वीतरागी प्रभु का अभिषेक तथा भक्ति की। विधान के मांगलिक अरघ पवित्र मंत्रोच्चार के साथ समर्पित किये गये। भगवान शांतिनाथ की पूजा अर्चना की गई। भक्तगण प्रभु भक्ति में भाव विभोर थे। वातावरण धर्ममय था।

इस मांगलिक अवसर पर मुकेश जैन एडवोकेट ने बताया शांतिनाथ भगवान जैन धर्म के १६वें तीर्थंकर हैं। शांतिनाथ भगवान की धर्म आराधना हमारे जीवन में शांति लाती है। धार्मिक विधान में भाग लेना असीम पुण्यकारी होता है इस विधान में भाग लेने से शुभ कर्म का उदय होता है। हमे सदैव प्रभु भक्ति के लिए समर्पित रहना चाहिए। धर्म का मार्ग मानव का आत्मिक कल्याण करता है जीवन में समता भाव धारण करें।

हृदय में परोपकार तथा मानव हित की भावना धारण करें। भक्ति भजन किये गये। जिनेंद्र भगवान की मंगल आरती की गई । शांति पाठ तथा शांतिनाथ चालीसा का आयोजन हुआ। धार्मिक विधान से सर्वत्र मंगल कामना की गई।

इस पावन अवसर पर लाला आसाराम जैन का स्मरण करते भावांजलि दी गई तथा सादर नमन किया गया। आज के आयोजन में मुकेश जैन एडवोकेट, डॉ० आशा जैन, अंचित, साक्षी, पुलकित, विपिन अरिहंत, सुरेंद्र घड़ी, संदीप, सोनू एल.एम.जैन, सुनील तिगाई, श्रीपाल सराफ, मनोज सराफ, प्रमोद बर्तन, राकेश, मुकेश, महलका, राजीव बैंक वाले, नीरज बंटी, नरेश, पतेन्द्र औषधि, जयभगवान, अविरल, वैभव औषधि, सतीश तिगाई, अशोक तिगाई, अकलंक,रजत, मुकुल पारुल, राहुल,सत्येंद्र भैंसी, सुनीता, रुचि, रीतु, निधि, वंदना, अनीता, दीक्षा, मंजू, नैना, सुषमा शान्ति,रीमा, राजबाला, श्यामलता, लवी, दिनेश, अजय गारमेंट्स, सतपाल, प्रियंका, प्रवीन किराना, प्रज्ञा, सोनी सोनिया, प्रदीप, बबलू, पिंकी अंजलि, मेघा, शक्ति सहित समाज के लोग रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *